रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष लगातार जन संपर्क रैली और रोड शो कर रही है। वही मंगलवार को पौड़ी लोकसभा से कांग्रेसी उम्मीदवार गणेश गोदियाल रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया कार्यक्रम की भागदोर संभाल रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह ने गोदियाल का गुप्तकाशी में स्वागत किया साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी।
इस दौरान गोदियाल ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं की नौकरीयों पर डाका डाल रही है। पहाड़ के युवाओं के फौज की नौकरी के अरमानों पर पानी फेरते हुए इस सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और अब केदारनाथ व बद्रीनाथ मार्ग पर स्थानीय जनता के व्यवसाय को उजाड़ कर बडे़-बडे प्रोजेक्ट के बहाने बाहरी लोगों को बसाने का कुकृत्य किया जा रहा है। इनके राज में अंकिता भंडारी हत्याकांड होता है और सरकार मौन रहती है। जिसके बाद से पहाडी माता-बहने अपने बच्चों को पढ़ाने और नौकरी के लिए शहरों में भेजने से डर रही हैं।
महंगाई अपने चरम पर है और मोदी और अमित शाह के भक्त उनके जयकारे लगा रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी पलायन की बात करते हैं और उनकी पत्नी दिल्ली में रहकर उत्तराखण्ड सरकार से वेतन ले रही है। जो अपने घर का पलायन नहीं रोक पाये वो प्रदेश का क्या भला कर पायेंगे।