रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
पौड़ी – गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने आज नामांकन किया। इसके बाद गोदियाल ने पौड़ी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उनकी जनसभा में आई भीड़ के बाद से पौड़ी का सियासी पारा हाई हो गया है। जनसभा में जुटे भीड़ पर गोदियाल ने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड की जनता व संगठन के लोग ही उनके स्टार प्रचारक हैं।
जनसभा में उमड़ी भीड़ को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि नामांकन के बाद रामलीला मैदान मे हुई जनसभा में उमड़े स्टार प्रचारकों ने 4 जून का नतीजा तय कर दिया है। ये पौड़ी के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। सबसे खास बात ये कि इस सभा में विपक्षी दल की तरह कोई दिल्ली का स्टार प्रचारक नही था। यहां मौजूद हर व्यक्ति खुद स्टार प्रचारक है।
गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार 10 साल से सत्ता में है लेकिन इस दस साल के कार्यकाल में अच्छे दिन कौन से हैं ? इसके साथ ही उन्होंने कालेधन को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों से कालाधन लाने की बात कही थी। इसके साथ ही लोगों के खाते में 15- 15 लाख रुपए आने का वादा किया था। लेकिन आज तक ना तो काला धन वापस आया और ना ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आए।
गोदियाल ने भू-कानून और मूल निवास के साथ ही प्रदेश के तमाम मुद्दों पर बात की। उन्होंने प्रथम सीडीएस विपिन रावत की मौत की जांच को लेकर सवाल किए। इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया।