Spread the love

देहरादून: प्रदेश के चुनाव प्रचार में गति देने लिए पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्ढा सहित कई वरिष्ठ नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड में लोकसभा का प्रथम चरण में चुनाव होना है। सभी पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पूरे उत्साह के साथ जुट चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में गति देने के लिए पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज उत्तराखंड आएंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य मे 40 स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दी है।भाजपा ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय नेतृत्व से 16 दिग्गजों की डिमांड भेजी थी जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि नाम शामिल थे। प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पांचों लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आदि केंद्रीय नेता आएंगे।बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।