श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल की बाजार चौकी में होली पर शराब पार्टी का एक ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने इस पर कड़ी कार्रवाई की और चौकी प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को निलंबित कर दिया।एक तरफ उत्तरखंड पुलिस प्रदेशभर में समय-समय पर नशे के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए अभियान चलाती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के एक थाने में होली पर शराब पार्टी का आयोजन होने की खबर सामने आई है। जिसमें प्रदेश पुलिस और होमगॉर्ड को पार्टी में आमंत्रण करने का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद मामले का संज्ञान एसएसपी द्वारा लिया गया और चौकी प्रभारी सहित तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही दो होमगॉर्ड के खिलाफ कार्रवाही जारी है।पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर श्रीनगर बाजार चौकी से संबंधित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें होली के आयोजन हेतु चौकी प्रभारी का जिक्र करते हुए पुलिसकर्मियों और होमगॉर्ड के जवानों को 24 और 25 मार्च को चौकी में शराब पीने के लिए आमंत्रण किया जा रहा है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।इस बारे में अभी तक स्पष्टता नहीं हुई है कि ऑडियो में आवाज किसकी है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में बाजार चौकी प्रभारी अजय कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल जमुना को निलंबित कर दिया गया है। चौकी में तैनात होमगार्ड संजय सिंह और विजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिला होमगार्ड कमांडेंट को दे दी गई है। अब मामले की अग्रिम जाँच सीओ श्रीनगर को सौंपी गई है और दरोगा विजय सैलानी को बाजार चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
होली पर शराब पार्टी का ऑडियो वायरल, पुलिस चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Related Posts
बीजेपी ने जीता केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव, आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराया
Spread the loveरिपोर्टर – शम्भू प्रसाद केदारनाथ -भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने उत्तराखंड का केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव जीत लिया है. पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत…
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…