रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी जिलों में शुष्क मौसम की संभावना है और तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि की जा सकती है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है।राज्य में मौसम के कई रूप लगातार देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। आगामी दो दिनों में मौसम इसी तरह रहने के आसार हैं। टिहरी देहरादून सहित 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। अब देखते हैं कि विभाग की यह पूर्वानुमानित रिपोर्ट किस जिले के लिए सही साबित होती है।मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आज बहुत हल्की से हल्की वर्षा के अलावा तेज धूप की वजह से तापमान में वृद्धि का अनुमान है। 26 मार्च को चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, तथा अल्मोड़ा जनपदों में हल्की बरसात की संभावना है, लेकिन शेष जनपदों में शुष्क मौसम रहेगा।27 मार्च को उत्तराखंड के कई जनपदों में वर्षा हो सकती है और ऊँचे हिमालयी क्षेत्रों में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। बिजली चमकने के दौरान जारी किए गए सावधानियों के अनुसार, बिजली गिरने से हादसे का खतरा हो सकता है, इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Uttarakhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल से फिर बारिश के आसार, आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…