रिपोर्टर – शंभू प्रसाद
देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा हमें मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करना है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है. साथ ही कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार के अन्याय और अत्याचार से बचाना है. इसके अलावा खड़के कई मुद्दों पर बीजेपी पर जमकर बरसे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया. महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी. जवाहरलाल नेहरू आजादी के लिए जेल में रहे. आखिर बीजेपी के कितने कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी? जब देश में आजादी का आंदोलन चल रहा था, तब बीजेपी के लोग अंग्रेजों से सरकारी नौकरी मांग रहे थे. इसलिए बीजेपी के लोग हमें देशभक्ति न सिखाएं. अपने संबोधन में खड़गे ने कहा कि, उत्तराखंड के लोग हिम्मत वाले हैं. जो हिमालय की गोद में रहकर पूरे देश की रक्षा करते हैं. यहां के लोग देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का आहुति दे देते हैं, लेकिन आज कल पीएम मोदी देश को बचाने का क्रेडिट भी उत्तराखंड के बदले, खुद को ही दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब से हमारी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकली है, तब से बीजेपी ने रोकने और डराने की पूरी कोशिश की. असम में यात्रा को रोका गया, गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए और पोस्टर भी फाड़ दिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी, लेकिन ऐसी घटना कहीं नहीं हुई. जैसी असम में हुई है, इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है.