Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी का कुनबा बढ़ने वाला है। रविवार 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी के 50 नेताओं और कर्मचारियों ने एक साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ा था जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई।

इसी राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर रुद्रप्रयाग जिले की राजनीति में परिवर्तन देखने को मिला है। बता दें कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ दिया है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उपस्तिथि में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए है। बता दें कि सुमंत तिवारी के साथ 13 पदाधिकारियों ने आप पार्टी को अलविदा कह दिया जिसमें सुमन नेगी ज़िला पंचायत सदस्य,शैलेंद्र कोटवाल कनिष्ठ प्रमुख,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य योगेम्बर नेगी, विशाल रावत, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य केशव तिवारी, बीडीसी मेंबर सुनील शुक्ला, मुकेश लिंगवाल, महेश चन्द,आशु कण्डारी,लोकेश शुक्ला, विजू जगवान भारतीय जनता पार्टी में समलित् हुए।