रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत किमाणा में बुधवार को पुलिस विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस विभाग के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र बलूनी ने ग्राम
पंचायत किमाणा की महिला मंगल दल व समस्त ग्रामवासी को यातायात नियमों की जानकारी, साईबर क्राइम उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान सभी क्षेत्रों में चल रहा है वहीं बलूनी ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र के सभी इण्टर कालेजों में यह अभियान चलाया गया है जिसमें अगर कोई मकान मालिक अपने मकान पर किराया दार रखता है तो उसे अपने किरायादार का सत्यापन मकान मालिक को जल्द से जल्द करना चाहिए वहीं साथ ही ग्राम में नशा मुक्त करने की बात की इस मौके पर प्रधान किमाणा संदीप पुष्पवान, डाक्टर कैलाश पुष्पवान, प्रमोद त्रिवेदी, अनुसुया प्रसाद त्रिवेदी महिला मंगल दल यशोदा देवी, चन्द्रकला पंकज कुमार विनोद मंजू देवी समेत महिला मंगल दल व ग्रामवासी मौजूद थे