Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

जनपद के निवासियों व स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

वर्तमान समय में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक की अवधि में मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन आज आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्री श्याम लाल के नेतृत्व में कस्बा रुद्रप्रयाग में वाहन चालकों के साथ संवाद स्थापित कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री देवेन्द्र सिंह असवाल के नेतृत्व में कस्बा सोनप्रयाग व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कस्बा रुद्रप्रयाग व अधीनस्थ पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित चौकी प्रभारियों के स्तर से आम जनमानस व स्कूली बच्चों को उनके विद्यालयों में जाकर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों के बारे मेें विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट्स भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस के स्तर से जनपद में निवासरत लोगों को अनाउंसमेंट के द्वारा भी यातायात नियमों की जानाकारी साझा की जा रही है।