Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

केदारनाथ – उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद केदारनाथ यात्रा सस्पेंड कर दी गई है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि यात्रा मार्ग पर जब तक मलबा और लैंडस्लाइड की घटना न के बराबर नहीं हो जाती तब तक यात्रा को रोका जाएगा. रुद्रप्रयाग जिले में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस और जिला प्रशासन के बेहतर समन्वय से केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली में फंसे करीब 425 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है।

इसके अलावा पैदल यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग और भीमबली के बीच फंसे 1460 यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग बनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जल्द ही वायुसेना के MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

वहीं इस दौरान रेस्क्यू स्पॉट सोनप्रयाग में आज युवा कांग्रेस रुद्रप्रयाग और जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी के द्वारा रेस्क्यू किए स्थानीय लोगों और यात्रियों को जलपान और प्राथमिक उपचार दिया गया।

बतादें कि सर्वप्रथम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करमवीर कुंवर द्वारा फार्मेसिस्ट धीरज पंवार के साथ दवाइया और प्राथमिक उपचार सामग्री के साथ पीड़ितों के पास पहुंचे जहां उनके द्वारा घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया और फल वितरित किए गए।

इस दौरान इस मुहिम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ विभांशु बर्तवाल, अरविंद गुसाई, नंदकिशोर गैरोला, तनुज, टैक्सी यूनियन से महेंद् नेगी, प्रदीपभट्ट, मुकेश कुरमांचली, दिनेश भट्ट, महेंद्र सेमवाल, मिनेश कुरमांचली आदि कार्यकर्ताओं ने साथ दिया और टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी की तरफ से घायलों को अस्पताल तक निशुल्क पहुंचाया गया।