रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसायटी के माध्य से डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वेदपाठी आचार्य विश्वमोहन जमलोकी, वेदपाठी मृत्युंजय हिरेमठ, विद्यालय के चेयरमैन लखपत सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही उनके द्वारा सामाजिक जन चेतना नाटक नशा मुक्ति उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान आचार्य विश्व मोहन जमलोकी ने कहा कि केदार घाटी युगों से साहित्य की केंद्र स्थली रही है तथा नाटक हमको जीने की प्रेरणा देते हैं इस दौरान मृत्युंजय हीरेमठ ने कहा कि संपत्ति का बंटवारा हो सकता है मगर विद्या का बंटवारा नहीं हो सकता है इसलिए विद्या को सभी धनो में सर्वोत्तम माना गया है।
बता दें कि इस अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा श्रीनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगकर्मी हरीश पुरी, गुप्तकाशी क्षेत्र के रंगकर्मी श्रेष्ठवर्दन सिंह राणा व तुंगनाथ घाटी के प्रसिद्ध रंगकर्मी अशोक नेगी को स्वर्गीय श्रीधर जमलोकि कलानिधि सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।