Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

गुप्तकाशी। केदारघाटी के रुद्रपुर गांव में गोचर की भूमि पर सब स्टेशन बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। इधर, शनिवार को केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल धरनास्थल पर पहुंची और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आता तब यहां कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी

रुद्रपुर में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनके सम्मुख बीते 18 मार्च को पुलिस द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ घटना को लेकर विरोध जताया। वहीं, विधायक ने ग्रामीण महिलाओं से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की गो चरान की भूमि के मामले में हाईकोर्ट से फैसला न आने तक कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और पिटकुल से इस संबंध में भी वार्ता की जाएगी कि यदि किसी अन्यत्र स्थान पर सब स्टेशन बनाए जाने की संभावना हो तो इस पर भी विचार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिन छः नामजद साथ ही अन्य ग्रामीणों में दर्ज मुकदमें हैं, उन्हें वापस लेने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुषमा देवी, प्रदीप शुक्ला, अमित कपरुवान, अखिलेश शुक्ला, अनित शुक्ला, सरोजनी देवी, सविता देवी, किशन लाल, सरपंच मंगल सिंह, दीपनारायण शुक्ला, गणेश चंद्र शुक्ला, सुभाष शुक्ला आदि शामिल थे।