रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
वीओ:: एक पेड़ मां के नाम: जिला रूद्रप्रयाग के जवाडी पार्क में वन विभाग रूद्रप्रयाग के द्वारा हरेला लोकपर्व के उत्सव को बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्यवरणविद मैती आंदोलन के संस्थापक कल्याण सिंह रावत जी ने कहा कि आप भले एक पेड़ लगाएं पर उसे पूरा जीवन दे आगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार जी ने इस दौरान अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चो से
पर्यवारण प्रदूषण पर प्रश्न पूछकर उन्हें सम्मानित भी किया इस दौरान हिमालयन रचनात्मक जनकल्याण समिति के कलाकारों द्वारा हरेला पर्व पर सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें आपदा , भूस्खलन , टूटते हुए पहाड़ो के दर्द को गानों, नुकड एवम् झाकियों के द्वारा दर्शाया गया इस दौरान संस्था की अध्यक्ष चंद्रकला नौटियाल ने बताया कि हमे आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस धरती में हरियाली लानी होंगी वही लोक जागर गायिका पम्मी नवल ने बाबा केदार के झांकी भी इस मौके पर प्रस्तुत की गई। प्रभारी एसडीओ देवेंद्र पुंडीर ने अवगत कराया कि
तापमान का बढ़ना और समुद्र में जलस्तर का बढ़ना मानव जीवन के लिए भावी गंभीर संकेत है जिसके लिए अधिक से अधिक जंगलो को विकसित करना होगा। तत्पश्चात पर्यावरण एक्टिविस्ट रामनगर चौखुट्या से पहुंचे चंदन ने इस मौके पर अपने उद्बबोधन में बताया कि लगातार पर्यावरण को आज नुकसान पहुंचाया जा रहा है कहीं अधिक मात्रा में पेड़ो को काटा जा रहा है तो कहीं प्रदूषण फैलाया जा रहा है उन्होंने धामी सरकार से निर्माण कार्यों में पेड़ो को कटान को रोकने की भी मांग की है। आगे राजकीय इंटर कॉलेज कांसुवा की कलाकारों निकिता,रेखा, दिव्या, प्रिया द्वारा हरेला लोक नृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए साथ ही हिमालयन संस्था के सचिव एवम् पत्रकार सूचना इंडिया चैनल नरेंद्र रावत द्वारा जनपदवासियों को वनों को बचाने के विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई। इसके साथ ही इस मौके पर जिले की सभी विभागो के अधिकारी एवम् मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग, सूचना विभाग के अधिकारी व पत्रकार बंधुओ एवम् स्कूली बच्चों वन विभाग के कर्मचारियों , महिला मंगल दलों, सभी रेंज के अधिकारियो द्वारा जवाड़ी पार्क में वृक्ष रोपण भी किया गया।