देहरादून – मुख्य सचिव का एक्सटेंशन, लेकिन अभी तक साफ नही हो पाई अगले सरताज की तस्वीर !शासन का हर गलियारा इन दिनों इसी चर्चा से भरा पड़ा है की कब साफ होगी मुख्य सचिव की कुर्सी की तस्वीर। आलम यह है कि आजकल सचिवालय में इस चर्चा के बीच शासकीय कार्यों की गति तक धीमी पड़ गयी मौजूदा के खासम खास इस बात से चिंतित है कि अगली सल्तनत में उनका क्या होगा तो अगली पारी के ओपेनिंग बैट्समैन अभी से ही ख्याली पुलाव बनाये बैठे हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों की माने तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ACS राधा रतूडी तो मुख्य सचिव बनाने का मन बना लिया है। चर्चा यहां तक है कि राधा रतूडी को मुख्य सचिव पद की कमान सौंपने के बाद 6 माह का सर्विस एक्सटेंशन भी मिलेगा। बता दें कि मुख्य सचिव की कुर्सी पर अगला कोई नया विराजमान होगा या फिर मौजूदा को एक बार फिर 6 माह का एक्स्टेंशन मिलेगा। इसका अंतिम निर्णय केंद्रीय हाई कमान ने लेना है, शासकीय सूत्र बताते हैं कि पिछली बार भी दिल्ली हाई कमान के इशारों पर ही CS सुखबीर सिंह संधू को राज्य सरकार ने एक्सटेंशन दिया था, लेकिन पिछली बार यह प्रक्रिया अंतिम दिन से लग भग 12 दिन पूर्व शुरू हो गई थी व रिटायरमेंट की दिनांक से 10 दिन पूर्व एक्सटेंशन का आदेश तक जारी कर दिया गया था। फिलहाल अभी तक ऐसा नही हुआ है। जिसका अर्थ सभी अपने अनुसार IAS वर्ग के अधिकारी आजकल इस गुणा भाग में लगे पड़े हैं कि नए मुख्य सचिव बनने पर उक्त ACS के महत्वपूर्ण विभाग कौन संभालेगा। जिसके लिए लॉबिंग अभी से शुरू हो गयी है।शासकीय सूत्रों की माने तो राधा रतूडी के गृह, सचिवालय प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए कुछ ने अभी से पैरवी करनी शुरू करदी है। माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में सचिवालय स्तर पर कुछ गिने चुने अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव होना तय है।
उत्तराखंड में अब कौन बनेगा मुख्य सचिव, 2 दिन का सस्पेंस बाकी।
Related Posts
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने सीमा बढ़ाई, अब प्रधान पद प्रत्याशी 75 हजार कर सकेंगे खर्च।
Spread the love देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को खर्च की सीमा बढ़ाने के संबंध में पत्र भेज दिया। निकाय चुनाव के…
ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम सारी में हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण कार्यक्रम (कोर्स का आयोजन
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद आज दिनांक 5/12/2024 को ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम सारी में हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा संचालित समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय…