देहरादून – उत्तराखंड में पीएम श्री स्कूल के लिए विभाग की ओर से पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी आदि जिलों के सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है।प्रदेश में 141 पीएम श्री स्कूल बनेंगे। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए तीसरी किस्त के रूप में 18 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस धनराशि से सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पीएम श्री स्कूल बनने हैं। उत्तराखंड में पीएम श्री स्कूल के लिए विभाग की ओर से पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, रूद्रप्रयाग आदि जिलों के सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है।अफसरों के मुताबिक, इन स्कूलों में खेल मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि कई सुविधाओं को देखते हुए इन विद्यालयों का चयन किया गया है। यह सभी मॉडल विद्यालय होंगे। जिन पर आने वाला अधिकतर खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।