Spread the love

देहरादून – लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर झटके पर झटका दे रहे हैं. इसी कड़ी में 6 मार्च पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा करन माहरा को भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि दिनेश अग्रवाल जल्द ही भाजपा या अन्य दल में शामिल हो सकते हैं. उनका भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक फोटो भी सामने आया है.शनिवार को दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा को इस्तीफा लिखते हुए कहा, ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें’. दिनेश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं. बीते कुछ दिनों से दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने की सुगबुगाहट चल रही थी.दिनेश अग्रवाल कांग्रेस की 2012 से 2017 की सरकार में खेल, वन एवं वन्यजीव, कानून एवं न्याय जैसे मंत्रालय थे. दिनेश अग्रवाल 3 बार धर्मपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में दिनेश अग्रवाल को भाजपा के विनोद चमोली ने हराया था. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में नगर निगम का चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में सुनील उनियाल गामा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी.

दिनेश अग्रवाल के इस्तीफे पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दीप बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कैंट ‘हार वीर’ ने 2018 के नगर निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल के खिलाफ काम किया था. पार्टी को गवाह चाहिए, प्रस्तुत कर दूंगा. साफ है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. दीप बोहरा ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है.