देहरादून: चुनाव का शंखनाद करने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे कई बड़े नेता आ रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते मोदी जी समेत भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता यहाँ पर चुनाव प्रचार के लिए आ चुके हैं और लगातार ताबड़तोड़ रैली, रोड शो कर रहे हैं। वहीं लम्बे इंतज़ार के बाद कांग्रेस ने अपने स्टार सूची जारी कर दी है जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे बड़े नेता पार्टी के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करेंगे। राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड के सीनियर नेता भी स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव मैदान में प्रचार करते नज़र आयेंगे।उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार प्रसार में इन बड़े 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जिसमें कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, सलमान खुर्शीद, गुरदीप सिंह, अलका लांबा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अमरिंदर सिंह आदि सभी नेता उत्तराखंड आकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं और रैलियां करेंगे। प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट की मांग भी थी लेकिन लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है।कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव से पहले अपना घोषणापत्र और साथ ही अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। 9 अप्रैल को राहुल गांधी हरिद्वार और अल्मोड़ा में चुनावी रैली में शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राज्य के कुल 30 नेताओं के नाम भी शामिल हैं।चुनावी प्रचार के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नाम हैं जिसमें से प्रदेश के 30 नेता शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल पाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक स्टार प्रचारक होंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी इसमें शामिल है। लेकिन ईडी की जांच के बाद से अभी तक वे किसी भी चुनावी प्रचार में नहीं दिखे।
प्रदेश में कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची, राहुल प्रियंका समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…