Spread the love

देहरादून – उत्तराखंड में आज बदरा बरस सकते हैं. इसके अलावा बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल भी गरज सकते हैं. जबकि, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 3500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।वहीं, मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है. साथ ही करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।