रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
उत्तराखंड सरकार ने 2024 का छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। Uttarakhand Holidays Calendar 2024 इस बार सरकार उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल हरेला और वीर केशरीचंद के शहीद दिवस की छुट्टियों को शामिल किया गया है। सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। यद्यपि, सचिवालय व विधानसभा समेत ऐसे कार्यालय, जहां पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां केवल 25 सार्वजनिक अवकाश ही अनुमन्य होंगे। इस बार तीन अवकाश रविवार और एक अवकाश शनिवार को पड़ रहा है। बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश अनुमन्य होंगे। इसके अलावा दो निर्बंधित अवकाश भी रखे गए हैं। ऐसे में सामान्य कर्मचारियों को 31 और सचिवालय व विधानसभा वालों को 27 अवकाश प्राप्त होंगे।