उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। बुधवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन की शुरुआत हलकी धुप के साथ हुई। हालांकि कई जगहों पर हल्का कोहरा भी रहा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप निकल आई। वहीं पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का अहसास बरकरार है।
31 दिसंबर तक शुष्क बना रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए साल के मौके पर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश भर में 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में दिन में अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी होने से ठंड का अहसास कम होगा।
नए साल के मौके पर बारिश-बर्फबारी के आसार
31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इससे शीतलहर चलने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ेगी। इसका असर दिन के तापमान में भी देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश -बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का अहसास होगा ।