Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड सरकार निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी में पूरी तरीके से जुटी हुई है अगर बात करें ग्राम पंचायत में परिसीमन की तो सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है सभी 13 जनपदों में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है इस विषय को लेकर विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव का कहना है।

कि पंचायत पुनर्गठन या परिसीमन 2024 के निर्वाचन का कार्य पूरा कर लिया गया है जिसमे इस बार 50 नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया है तो वहीं 13 ग्राम पंचायत को समाप्त किया गया है इस प्रकार से 37 नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आई है। तो वही चंद्रेश कुमार यादव ने यह अभी बताया कि विगत वर्ष 7795 ग्राम सभा थी जो कि अब बढ़कर 8025 हो गई है।