
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ – आज दिनांक 08/04/2025 को राजस्व उपनिरीक्षक कालीमठ द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि उनियाणा के अरसडी नामक तोक के जंगल में किसी व्यक्ति की फांसी लगा रखी है सुचना प्राप्त होते ही डी0डी0आर0एफ टीम तहसील ऊखीमठ मोके के लिए रवाना हुई सड़क से 2 कि0मी0 पैदल जा कर उक्त व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क मार्ग तक लाया गया।
व्यक्ती का विवरण ।
नाम-विपीन सिंह
पिता -श्री चैत सिंह
उम्र -25 साल
ग्राम -उनियाणा