रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग (ऊखीमठ) – लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी फ्रंट फूट पर दिखाई दे रही है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तराखंड की सभी 5 सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने गांव गांवों में जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के तहत पार्टी के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता और कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल जाने के लिए कहा गया है, बल्कि उन्हें केंद्र की योजनाओं के बारे घर घर जाकर भी बताना होगा।
बतादें कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धि के बारे में जनता को अवगत कराएंगे । बतादें की लोकसभा चुनाव की बागडोर संभाले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ मगंलवार को ऊखीमठ ब्लॉक के क्षेत्र भ्रमण पर जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर पहुंचे जहां जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी द्वारा उमेश काऊ का स्वागत किया गया। जिसके बाद उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी और विधायक काऊ कालीमठ पहुंचे जहां उन्होंने मां काली के दर्शन किया साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान विधायक काऊ और तिवारी द्वारा अगस्त्यमुनी, चंद्रापुरी,गुप्तकाशी क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान बीजेपी विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दौरा करने के क्रम में पार्टी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। आमतौर पर शहरी क्षेत्र में लोग सरकार की योजना से अवगत होते हैं। मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे एतिहासिक कार्य किए गए हैं, जिसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने का वक्त आ गया है।
इस दौरान उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि विधायक उमेश शर्मा काऊ की उपस्तिथि में बीजेपी की जन योजनाओं को लेकर वह जनता के बीच गए जहां जनता ने पूर्ण समर्थन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि काऊ जैसे दिग्गज नेता गांव गांव जाकर जनसंपर्क कार्यक्रम कर रहें है जिससे संगठन की मजबूती का भी पता चलता है बीजेपी ही देश में एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास चाहती है और सीधा संवाद नेताओं से करवाती है।