रिपोर्ट-शम्भू प्रसाद
ख़बर रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ तहसील से है जहां भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी द्वारा संसद में सांसदों के खिलाफ नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा असंवैधानिक कार्यवाही करने के खिलाफ खिलाफ नारेबाजी एवम धरना प्रदर्शन दिया गया। धरने का नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री कम्युनिस्ट वीरेंद्र गोस्वामी ने किया इसके अलावा धरने में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री आनंद सिंह रावत एवं श्री सुरेंद्र सिंह पुष्पवन ने भी भाग लिया धरने को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि 13 दिसंबर 2023 को संसद पर खुले आम दूसरी दूसरी बार आतंकी हमला हुआ है और संसद में हुए हमले के खिलाफ जब विपक्षी सांसदों द्वारा देश के गृहमंत्री से सवाल पूछा गया तो विपक्षी सांसदों से सवाल के जवाब देने के बजाय सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी सांसदों पर अश्ववैधानिक कार्यवाही करते हुए कल 143 सांसदों को जो की दोनों सदनों के हैं उन्हें
निष्कासित किया गया है और आज जब संसद पर हमले के 10 दिन पूरे होने वाले हैं लेकिन देश का गृहमंत्री सदन में उक्त मामले के बारे में जवाब देने को तैयार नहीं है जिससे सब जाहिर होता है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार गौशाला शाही के अहंकार से भरी हुई है और देश के सबसे बड़ी पंचायत संसद में कोई जवाब न देकर संसद का अपमान कर रहे हैं आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब इतनी बड़ी संख्या में देश के सांसदों को निष्कासित किया गया है जो की लोकतंत्र का गला घटा गया है इसलिए देश के सभी विपक्षी दलों द्वारा निर्णय लिया गया है की नवनिर्मित संसद भवन को नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार द्वारा भाजपा का कार्यालय बना लिया है संसद में जो भी सांसद सदस्य सवाल पूछ रहा है उसको निष्कासित किया गया जा रहा है इसलिए अब सभी विपक्षी दल जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी की सरकार के लोकतंत्र के गला घुटने एवं तानाशाही के खिलाफ जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है और इस तरह असत्य के खिलाफ पूरे देश भर के अंदर अभियान चलाया जाएग।
इस दौरान धरने में पार्टी कम्युनिस्ट आषाढ़ सिंह धीरवान, कम्युनिस्ट बलवंत लाल, कम्युनिस्ट बसंत लाल, वनी विलास, अधिवक्ता आलोक तिवारी, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुलेखा देवी आदि लोग उपस्थित थे।