Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

आज दिनांक 03 फरवरी 2024 को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा थाना ऊखीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है।


• सर्वप्रथम थाने पर व्यवस्थित सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरान्त थाना ऊखीमठ के आवासीय, अनावासीय भवनों, बैरकों एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया।
• थाने को आवन्टित सरकारी सम्पत्ति एवं मालखाने का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे लम्बित मालों, थाना परिसर में खड़े वाहनों का निस्तारण किये जाने हेतु उपस्थित थाना प्रबारी को निर्देशित किया गया।
• थाने को आवन्टित शस्त्रों का निरीक्षण कर थाना स्टाफ से शस्त्रों की हैंडलिंग करवाकर शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए।
• थाना कार्यालय में संचालित सीसीटीएनएस पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टलों एवं थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
• थाने को आवन्टित आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण कर इनकी हैंडलिंग की जानकारी ली गई।
• प्रचलित अभियानों मे सार्थक कार्यवाही किये जाने, अवैध शराब तस्करी व नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने, निरन्तर जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए।
• आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए।
• बाहरी व्यक्तियों के नियमित सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
• थाने से सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए
• रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही वहां तक के मार्ग की स्थिति हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए।

थाने पर उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें जानी गयीं, किसी के द्वारा कोई समस्या होना नहीं बताया गया। सभी कार्मिकों को आम जनता के साथ मधुर व्यवहार रखे जाने तथा अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, निवर्तमान थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र बलूनी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, उपनिरीक्षक पूजा रावत सहित थाना ऊखीमठ में नियुक्त पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।