



रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ।
भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का आगाज पूरे जोश और जनभागीदारी के साथ किया गया। इसी क्रम में नगर पंचायत ऊखीमठ में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम ने स्वच्छता अभियान को एक नई दिशा दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्ष धर्मवाण ने स्वयं झाड़ू उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी, नगर पंचायत के चारों वार्डों के सभासद, पर्यावरण मित्र, कन्या जूनियर हाई स्कूल व स्वामी परमानंद विद्या मन्दिर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सभी ने मिलकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया। इस दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साफ-सफाई केवल पर्यावरण को ही सुंदर नहीं बनाती बल्कि यह बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने कहा कि –
“स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। ऊखीमठ को स्वच्छ और आदर्श नगर पंचायत बनाना हमारा संकल्प है। इस पखवाड़े के माध्यम से हम हर गली, हर मोहल्ले और हर वार्ड तक स्वच्छता का संदेश लेकर जाएंगे।”
अध्यक्ष धर्मवाण की अपील पर छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शपथ ली कि वे अपने घर, मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे।
आने वाले दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत ऊखीमठ में जागरूकता रैलियां, प्रतियोगिताएं, स्कूल स्तर पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनियों के साथ-साथ विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण की सक्रियता और दूरदृष्टि ने स्वच्छता अभियान को एक जनआंदोलन का रूप दे दिया है। ऊखीमठ नगर पंचायत का यह प्रयास निश्चित ही आने वाले समय में पूरे जनपद के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल बनेगा।
