Spread the love

रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद

 

ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को जीवन ज्योति सहकारिता की वार्षिक आम बैठक की गई। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक एवं सहायक खण्ड

विकास अधिकारी की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ की गई साथ ही बैठक में इस दौरान USRLM से BMM रणजीत रावत, (REAP)आजीविका समन्यक शिशुपाल कोठियाल, व शान्ति प्रकाश, प्रदीप थपलियाल, अकाउंटेंट आशीष रावत और

आईपीआरपी हेमा, मीना भट्ट, अनीता पंवार और बैंक सखी धूमा देवी, सुमन देवी, समस्त CLF स्टॉफ के साथ, स्वयं सहायता समूह के 210 सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। बता दें कि बैठक की शुरुवात मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के द्वारा AGM की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर की गई साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समूह प्रार्थना की गई। बैठक में की गई विषयों पर चर्चा

1- वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय पर चर्चा जिसमें अध्यक्ष द्वारा आय व्यय बताया कि इस वित्तीय वर्ष सीएलएफ को 238531 रुपए का प्रॉफिट हुआ साथ ही इस वित्तीय वर्ष में सीएलएफ ने इस वित्तीय वर्ष 3500000/ लाख का सीआईएफ लोन का रोटेशन किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री सीट कैपिटल फंड से 500000/ लाख , स्टार्टअप फंड से 350000/लाख रुपए प्राप्त हुए, और सीएलएफ के सदस्यों द्वारा रीप परियोजना द्वारा 333500/ रुपए जमा किया गया।
2- बैठक मै सर्व सहमति से कल्पेश्वरी देवी को अध्यक्ष एवं भुवनेश्वरी देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया।


3- बैठक में निदेशक मंडल एवं उप समितियों का चुनाव सहकारिता के सदस्यों द्वारा नई कार्य करिणी समिति का गठन किया गया साथ उनके द्वारा 5 समितियों का गठन किया गया,
a – निगरानी समिति: निगरानी समिति में 3 सदस्यों का चुनाव किया गया,
b – CIF संपति सत्यापन उप समिति:
c – बैंक लिंकेज समिति में 2 सदस्य,
d- सोसियल एक्शन कमेटी में 3 EC सदस्य,
e – आजीविका समिति में 3 सदस्यों ने EC सदस्यों का चुनाव किया गया, उप समितियों में एरिया कोडिनेतर शान्ति प्रकाश द्वारा कार्यों व जिम्मेदारी के बारे में विस्तार पूर्व बताया गया।
4- CIF रोटेशन पर चर्चा: वित्तीय वर्ष 2024 – 25 सीआईएफ रोटेशन पर चर्चा, कोषाध्यक्ष द्वारा वित्तीय वर्ष में 100% समूह को वित्तीय वर्ष में सीआईएफ रोटेशन करना है जिसमें 3 मंचों में (समूह, संगठन, सीएलएफ) में सीआईएफ रोटेशन करना प्रस्तावित किया जाएगा।
5- बैठक में 5 अति निर्धन परिवारों को अल्ट्राफ पुवर गतिविधि के माध्यम से 35000-35000 के चेक वितरण किया गया