Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे थे. कांग्रेस के दिग्गज लगातार हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. लोकसभा चुनाव की इस अग्नि परीक्षा से पहले कांग्रेस से नेताओं का यूं छोड़कर जाना चिंता का विषय है.

लेकिन जहां एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी को अलविदा कह रहे है तो वही बीजेपी के कई सदस्यों ने कांग्रेस का हाथ थामा है। बतादें कि उत्तराखंड में अधिकतर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने कैंडिडेट को सूची जारी कर दी है जिसके चलते उम्मीदवार अपना दबदबा कायम करने के लिए लगातार रोड शो कर रहे है। इसी दौरान पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनिल बलूनी जहां एक तरफ ऊखीमठ में रोड शो कर रहे थे तो वही कई बीजेपी के सदस्य कांग्रेस में शामिल हो रहे थे।

बतादें कि शुक्रवार को ऊखीमठ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण एवं ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी जिसमें अलग अलग ग्रामसभाओं से आए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने केंद्र सरकार पर रोष व्यक्त करते हुए बताया की केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस और एनएसयूआई के सभी खातों को फ्रीज किया गया है जो की केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है इसके लिए युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक केंद्र सरकार का विरोध करेगी साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत भी किया।

इस दौरान बैठक में लोकसभा प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, गणेश तिवारी, विनोद राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान, लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस वीरेंद्र असवाल, श्रीमती कुब्जा धर्मवाण, प्रकाश पंवार, प्रदीप धर्मवाण, बॉबी रावत, संगीता नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतलाल शाह, कैलाश पुष्पवान, महावीर सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह रावत, सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।