Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से प्रदेशभर में कार्य बहिस्कार शुरू कर दिया था। इस तर्ज पर ऊखीमठ आंगनबाड़ी संघठन द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम ऊखीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यकत्रियों ने बताया कि आंगनबाड़ी बहिने अपने मानदेय को लेकर उत्तराखंड सरकार से बार बार निवेदन करती आ रही है, लेकिन उत्तराखंड सरकार आंगनबाड़ी संगठन से मिलने का अवसर नहीं दे रहे है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने बताया कि अगर प्रदेश सरकार के इस नकारात्मक रवैये को देखते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा ऊखीमठ तहसील परिसर में 23 फरवरी से अनिश्चित कालीन प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम में ऊखीमठ आंगनबाड़ी संगठन अध्यक्ष प्रेमा बर्तवाल, उपाध्यक्ष रंजना अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनिता रावत, महामंत्री हेमा, सचिव प्रभा रावत, संरक्षक संतोषी नेगी, सहसचिव कल्पेश्वरी रावत, ललिता देवी आदि लोग मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी संगठन ऊखीमठ की मांगे।

1. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए ₹600 प्रति दिन के हिसाब से ₹18000 मानदेय दिया जाए।

2.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिटायर होने पर 2 लाख रुपए देने का प्रावधान रखा जाए।

3. मिनी कार्यकत्रियों का उच्चीकरण का जियो जारी किया जाए।

4. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी किया जाए जिससे उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

5. BLO के कार्य ( निर्वाचन के सभी कार्य) हेतु मानदेय में बढ़ोतरी की जाए।