Spread the love

रिपोर्टर: नरेंद्र रावत।

गेरूड़ (थराली)- जनपद चमोली के सूदूरवर्ती ब्लॉक थराली क्षेत्र की महिलाएं अब महिला उद्यम एवम् प्रशिक्षण कार्यक्रमों में काफी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं। जहां एक ओर लोग रोजगार के लिए गांवों से पलायन की होड़ में लगे हैं वहीं दूसरी ओर पहाड़ की बेटियां भी अपने हुनर से अपने ही गांवों में स्वरोजगार को तलाश रही हैं जिसके चलते थराली ब्लॉक के (गेरूड़)गांव में भी दीक्षा सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का उदघाट्न किया गया जिसमें कि बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गेरूड़ कुंदन सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय गेरूड़ आनंद सिंह फर्स्वाण एवम् अन्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलपुडी संतोष रावत एवम् महिला मंगल दलों द्वारा मां नंदा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर दीक्षा सिलाई प्रशिक्षण सेंटर के संरक्षक एवम् भाजपा नेता भगवत सिंह रावत जी ने अवगत कराया कि आने वाला समय स्वरोजगार का ही होगा इसके लिए हमें अभी से छोटे छोटे महिला समूहों द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्य चलाने होंगे । कार्यक्रम की आयोजक एवम् महिला प्रशिक्षु समाजसेविका बसंती बिष्ट ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि पहाड़ की महिलाएं पहाड़ की रीड मानी जाती हैं यदि उन्हें किसी भी तरह की सहायता मिलती है तो वे अपने हुनर से ही स्वरोजगार पैदा करने में सक्षम है।

सेंटर की संस्थापिका दीक्षा बुटोला रावत ने कहा कि उसे हर कार्य की सीख बचपन से उसके पिता भगवत सिंह रावत जी से मिली है उन्होंने बेटियों को समाज में हर क्षेत्र में आगे आने का भी आश्वासन दिया। दीक्षा सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण तबके की महिलाओं को rछोटे छोटे समूहों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का भी लाभ पहुंचाना है।

इस दौरान प्रशिक्षु आरती नेगी,जयंती महिला मंगल दल से लक्ष्मी देवी एवम् अन्य ग्रामीण मोजूद थे।।