Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

ऊखीमठ ब्लॉग के ग्राम पंचायत किमाणा में दिनांक 17 जनवरी से किक्रेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा था जिसका आज रविवार के दिन फाइनल मुकाबले में अटैक कल्ब त्रियुगीनारायण व प्रयास कल्ब उषाडा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अटैक कल्ब त्रियुगीनारायण के टीम कैप्टन नवदीप ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने निर्धारित 20 औवरो में 128 रन बनाकर पूरी टीम आउट हुई वही विपक्षी टीम प्रयास कल्ब उषाडा को 20 ओवरों में 129 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान प्रयास कल्ब उषाडा की टीम 129 लक्ष्य का पिछा करते हुए मात्र 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उषाड़ा टीम को 62 रनो से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

इस दौरान अटैक कल्ब त्रियुगीनारायण द्वारा 61 हजार व चमचपाती टाफी हासिल की गई। बता दें कि फाइनल मुकाबला के बतौर मुख्य अतिथि परम पूज्य शिव लिंग स्वामी मुख्य पुजारी केदारनाथ मंदिर समिति व अतिविशिष्ट अतिथि मृत्युंजय हीरेमठ पूज्य वेदपाठी केदारनाथ मंदिर समिति ऊखीमठ व वरिष्ठ अतिथि यधुबीर सिंह पुष्पवान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति ऊखीमठ द्वारा उद्घाटन किया गया। वहीं फाइनल मुकाबला में कोमेन्ट्री हरीश चंद्र व शिव प्रसाद त्रिवेदी और प्रधान पैज किमाणा सन्दीप पुष्पवान के द्वारा किया गया साथ ही फाइनल मुकाबला में मुख्य अमंयार की भूमिका में विवेक विश्वनाथ व अमित त्रिवेदी द्वारा की गई व स्कोर बुक पर कमेठी के कोषाध्यक्ष नितिन त्रिवेदी रहे साथ ही पुरस्कार वितरण में मंच संचालन प्रमोद त्रिवेदी द्वारा किया गया है

वहीं कमेठी के अध्यक्ष विकास पुष्पवान द्वारा कहा गया कि इस टूर्नामेंट में 92 टीमों ने हिस्सा लिया था और जिसमें से दोनों टीमें आज सामने आई है इस मौके पर प्रधान सेमला प्रमिला त्रिवेदी व सुबेदार भरत सिंह पुष्पवान, पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, देवेन्द्र सिंह राणा, पूर्व प्रधान ऊखीमठ जगदीश लाल, पूर्व प्रधान पैज इन्द्रा पुष्पवान, मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, अटैक कल्ब त्रियुगीनारायण के संरक्षण दिवाकर गैरोला समैत समत दर्शक मौजूद थे।