Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

केदारनाथ – केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव अक्तूबर में हो सकता है। अक्तूबर माह में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं, संभावना जताई जा रही है कि इसी समय केदारनाथ उपचुनाव भी करा लिए जाएंगे।वहीं नेताओं ने भी उपचुनाव को लेकर कमर कश ली है। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी जानता से जुड़ने की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी केदारनाथ विधानसभा को अपना गड़ मान रही है।

इसी को देखते हुए रविवार को उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य ने रविवार को केदारनाथ विधानसभा के युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे उन्होंने युवाओं के बीच संपर्क किया। बतादें कि सुमंत तिवारी लगातार युवाओं के बीच काम कर रहे है साथ ही युवाओं से तिवारी का खासा लगाव भी है। सुमंत तिवारी कहते है की विधानसभा केदारनाथ में उनका जो स्थान है वो युवाओं के सपोर्ट से है और युवाओं से उनका अलग लगाव है।

संवाद कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ने युवाओं से बात चीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा हमेशा से ही युवाओं के कहने पर और उनके साथ से उन्होंने कई जन आंदोलन किए है जिससे उन्होंने सरकार को अपनी मांगों को लेकर मनवाने का काम किया है उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी सड़क, बर्मवाडी सड़क, जनपद में डॉक्टरों की जैसे कई समस्याओं को लेकर सरकार को मनाया गया है और जनता की समस्यों का समाधान किया गया है साथ ही उन्होंने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डडोली मोटर मार्ग की घोषणा की है।

 

जिसका वो स्वयं निजी स्तर पर कार्य देखेंगे साथ ही गुप्तकाशी में उपजिला स्वास्थ्य केंद्र का कार्य जल्द शुरू होने वाला है जिसका वो पूरा निरीक्षण करेंगे उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा के लिए और यहां के युवाओं के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है इस समय सरकार का पूरा ध्यान केदारनाथ उपचुनाव पर है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा ध्यान यहां को जनता के समस्याओं को पूरा करने में है और जिसका निराकरण जल्द किया जाना है। इस लिए युवाओं से अपील है कि अपनी समास्यों का पत्राचार के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधियों को पत्र दे जिससे उनकी समस्या को सुना जाए।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी, शेलेंद्र सिंह कोटवाल, अंशु कंडारी, महेश कुमार, धर्मेंद्र चौहान, कुलदीप सिंह बिष्ट, श्रीवानंद नौटियाल, दर्शन नेगी, महिपाल सिंह कंडारी, राहुल पंवार, छत्रपाल सिंह कुंवर, सुधीर राणा, शम्भू प्रसाद, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।