Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

केदारनाथ – श्री केदारनाथ धाम क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाले होटल, ढाबे, व दुकानों की आड़ में तम्बाकू उत्पादों का विक्रय करने वालों व मन्दिर परिसर में धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ उपनिरीक्षक मंजुल रावत के नेतृत्व में “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा श्री केदारनाथ धाम क्षेत्रान्तर्गत रेकी करते हुए श्री केदारनाथ धाम क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाले होटल, ढाबे, व दुकानों की आड़ में तम्बाकू उत्पादों का विक्रय करने वालों व मन्दिर परिसर में धूम्रपान करने वाले 18 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही कर ₹ 8250 का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान श्री केदारनाथ धाम में निवासरत स्थानीय लोगों व व्यापारियों तथा तीर्थ यात्रियों को धाम की मर्यादा बनाए रखने हेतु सभी लोगों को जागरुक भी किया गया। साथ ही सभी को यह भी बताया गया कि इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करें अन्यथा पुलिस के स्तर से सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम द्वारा औचक की गयी इस कार्यवाही का आम जनमानस के स्तर से आभार प्रकट किया गया।