Spread the love

रिपोर्ट।  शम्भू प्रसाद

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन शाखा जनपद रुद्रप्रयाग की दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन 20 एवं 21 सितंबर 2024 को लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक के द्वारा की गई बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई शाह थीं। अति विशिष्ट अतिथि में शिक्षा निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) उत्तराखंड रघुनाथ लाल आर्य, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अगस्तमुनि श्रीमती विजया देवी, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक एसोसिएशन संजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश, गढ़वाल मंडल मंत्री मांगेराम मौर्य, मंडलीय सचिव महावीर श्रीयाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश रोढ़ियाल आदि उपस्थित रहे।


प्रथम सत्र में 20 सितंबर को मुख्य अतिथि, अन्य अतिथि व पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात निवर्तमान जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग जगदीश बंगरवाल, जिला मंत्री कमल टम्टा, व प्रदेश संयुक्त मंत्री विजय बैरवान आदि के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बैच अलंकरण,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट की गई।


बैठक में शैक्षिक उन्नयन गोष्टी पर प्रदेश अध्यक्ष संजय टम्टा ने सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सरकारी विद्यालयों में गरीब वंचित और असहाय विद्यार्थी अध्यनरत हैं इसलिए हम शिक्षकों की दोहरी जिम्मेदारी भी बनती है कि हम उनके शिक्षक और अभिभावक दोनों ही दायित्व निभाकर उनके सर्वांगीण विकास प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं उन्होंने सरकार से समाज कल्याण छात्रवृत्ति एवं अन्य छात्रवृत्ति पर सरकार से सरलीकरण प्रक्रिया अपनाने का अनुरोध किया।
गढ़वाल अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक ने सबको एक संगठन में रहकर शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया, साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षकों की विभागीय प्रकरण, पदोन्नति में आरक्षण, दुर्गम क्षेत्रों में आवासीय व्यवस्था न होने पर चिंता प्रकट की, और जल्दी ही इन मांगों पर शिक्षा मंत्री से देहरादून में भेंट की जाएगी। प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रसाद द्वारा प्रधानाचार्य सीमित भर्ती का विरोध किया गया।


बैठक में मुख्य अतिथि अमरदेई शाह जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग ने सभी शिक्षकों से बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो के सिद्धांत पर कार्य करने का आह्वान करते हुए शिक्षकों को समाज व छात्र हित को सर्वोपरि रखने की अपील की, शिक्षक समाज का दर्पण है वह प्रत्येक चीजों को बारीकी से अध्ययन भी करता है।
शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड रघुनाथ लाल आर्य जी ने शिक्षकों को अपना कर्तव्य पालन करने के साथ सामाजिक सेवा ,कुरीतियों, और बालिका शिक्षा, मेधावी विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए प्रेरित व मार्गदर्शन किया।
बैठक के द्वितीय सत्र में अपराह्न 4:00 बजे के पश्चात संगोष्ठी में नवीन कार्यकारिणी का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न किया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर महिपाल कोहली को 137 मत व उम्मेद लाल बैरवाण को 71 मत प्राप्त हुए, तथा 9 मत निरस्त हुए। इस प्रकार महिपाल को अध्यक्ष घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पुरुष पद पर विपिन कुमार को 117 मत एवं राधा देवी को 81 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार विपिन कुमार को उपाध्यक्ष घोषित किया गया एवं मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा श्रीमती राधा देवी को महिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
महामंत्री पद पर चंद्रपाल शाह को 52, वीरपाल पासवान को 108 मत व भागवत प्रसाद को 40 मत एवं 17 मत निरस्त हुए। इस प्रकार वीरपाल परस्वान को महामंत्री पद के लिए घोषित किया गया।
कोषाध्यक्ष पद पर रामचंद्र को निर्विरोध घोषित किया गया।
बाद में मंडलीय अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक के द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई व शिक्षक एसोसिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आवाहन करते हुए सदस्यों के हितों को जनपद स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अधिवेशन में बलदेव टम्टा,सुंदरलाल आर्य, मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्य शिवलाल, प्रमोद कोहली,राकेश धारकोटी, विजय भारती, विजयपाल आर्य, पवन भेतवाल, भुवनेश्वरी चांदनी, कमला पटेल, ममता देवी, जसवीर, मनोज मखनवाल, कुंदन ,धनी बैरवान, राकेश डंगवाल, शंभू ओडियाल, दिनेश शाह, विमल कोहली, मोहन रोतियाल आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।