Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गांव में जाकर क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि माह फरवरी हेतु तैयार किए गए रोस्टर के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भीरी में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा बावई तथा परियोजना निदेशक विमल कुमार ग्राम पंचायत गोरणा में ग्रामीणों के साथ बैठक करने के साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत रायड़ी में, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया कूड़ी अदूली में तथा उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत बंरगाली में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ ग्राम चौपाल आयोजित करेंगे। इस तरह 51 जनपद स्तरीय अधिकारियों को तीनों विकासखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का स्थलीय भ्रमण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।