Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ – केदारनाथ बाबा की पंचमुखी डोली 28 मार्च 2025 को ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करने वाली है जहां 2 मार्च को बाबा केदार के कपाट खुलने वाले है।वहीं शुक्रवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में संदीप पुष्पवाण की अध्यक्षता में पंचगाई हक- हकूकधारी समिति की बैठक आहूत की गई।

इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को चर्चा की गई साथ ही विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पारित किये गए।

महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा

1- मंदिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा हकूकधारियों को अनदेखा न किया जाए इनको आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।

2- श्री धर्मेंद्र तिवारी को डोली प्रभारी नियुक्त किया गया।

3- श्री अनंत धर्मवाण को सह डोली प्रभारी नियुक्त किया गया।

4- पंचगाई समिति से बद्री केदार मंदिर समिति व्यवस्था के तहत 06 डोली सहयोगियों को नामित किया गया।

इस दौरान बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवानण, संरक्षक बसंती रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।