रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग – लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।
वहीं अगर रूद्रप्रयाग जिले के मतदान की बात की जाए तो केदारनाथ विधानसभा में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अभी 12.05 प्रतिशत वोट हो चुका है। वहीं रूद्रप्रयाग विधानसभा में 7 बजे से 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत वोट हो चुका है कुल मिला कर दोनो विधानसभाओं में अभी तक कुल 12.07 प्रतिशत वोट हो चुका है।