Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

कहीं आप अपने को नुकसान के गर्त में तो नहीं धकेल रहे? कि नया साल आ ही गया तो चलो इस साल भी पैग लगाकर गाड़ी चला ही लेते हैं!!
पर आपके इसी कर्म को जांचने के लिए हम पलक पावड़े बिछाये हैं। जी हां एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वालों के विरुद्ध निरीक्षक यातायात तथा समस्त थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.01.2025 (नववर्ष के पहले दिवस के रात्रिकाल) को अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी तथा निरीक्षक यातायात श्यामलाल के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की संयुक्त रूप से चेकिंग की गई।
अच्छी बात यही रही कि जिनको भी चेक किया गया उन सभी ने स्वयं की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बिना पिये और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन किया गया। (यह ऑकड़ा चेकिंग के दौरान का है)
संयुक्त चेकिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन का संचालन न करे और न ही अन्य तरीके जैसे कि ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड इत्यादि सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करे।