Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

गतदिवस दिनांक 02.01.2024 को थाना गुप्तकाशी पर नाबालिग बालक अर्जुन सिंह पुत्र मनोज सिंह, हाल निवासी गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग के घर पर बिना किसी को बताये कहीं चले जाने की सूचना उसके परिजनों द्वारा दी गई। थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा सूचना को गम्भीरता से लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष गुप्तकाशी के नेतृत्व में थाना गुप्तकाशी पुलिस टीम द्वारा तत्काल अथक प्रयासों से गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए 24 घण्टों के अन्दर ही उक्त गुमशुदा बालक अर्जुन को अगस्त्यमुनि से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।