
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। वन्यजीव मानव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऊखीमठ ब्लॉक के डमार गांव की एक महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर लहू लुहान कर दिया। आस-पास के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार ने महिला को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है
जानकारी के अनुसार डमार गांव की दर्शनी देवी पत्नी स्वर्गीय बागानी लाल (50) जंगल में घास लेने गई गई थी, जहां दोपहर दो बजे घात लगाए गुलदार ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ की महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़ भाग गया, मगर तब तक महिला के गले, हाथों में गुलदार ने कई घाव कर दिए। परिजनों ने महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीण राजेश नेगी ने बताया कि अब तक गुलदार ग्रामीणों के कई खच्चर मार चुका है, जबकि महिलाओं पर आये दिन गुलदार घात लगाकर हमला कर रहा है। ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वन विभाग को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।