Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग : आज भारतीय जनता पार्टी के 46 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। वहीं मंडलों में भी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंडल मुख्यालय के साथ साथ प्रत्येक बूथ पर घर घर पार्टी का झंडा लहरा कर धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया । इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने झंडे के साथ सेल्फी लेकर हेजटेग #BJP4ViksitBharat के साथ सोशल मीडिया में प्रसारित भी किया। तदोपरांत मिष्ठान वितरण किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी गलियों एवं मोहल्ले में पार्टी के झंडे के साथ रैली भी निकाली। उस के बाद कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के मंदिरों ,अस्पतालों,स्कूलों तथा नालियों में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि बीजेपी का स्थापना दिवस भारतीय राजनीति में पार्टी की बढ़ती ताकत और सफलता की कहानी को दर्शाता है. पार्टी ने अपने सफ़र में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन आज यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा 6 अप्रैल 1980 को हुई पार्टी की स्थापना के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सफर की शुरुआत कार्यकर्ताओं की बहुत कठिन परिश्रम से हुई। 1984 की लोकसभा चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें ही मिली थी. राम मंदिर आंदोलन के बाद पार्टी ने एक नया मोड़ लिया. 1990 में 80 से अधिक सीट पर जीत हासिल की 1996 में भाजपा ने 161 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर केंद्र में सरकार बनाई. पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण वह सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई. इसके बाद 1999 में भाजपा ने केंद्र में सत्ता में वापसी की. 2004 तक सत्ता में रही. 2014 में बीजेपी को शानदार जीत मिली. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने एक मजबूत सरकार बनाई. ये सरकार विकास आत्मनिर्भरता और समानता की दिशा में काम कर रही है.।

रुद्रप्रयाग भरत विधायक भरत चौधरी ने ग्रामीण मंडल रुद्रप्रयाग के घोलतीर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा फहराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास कर रही है. आज कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरे दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने ऊखीमठ के सारी बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा फहराते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीयता वादी पार्टी है. यह पार्टी भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति अपनी निष्ठा को बनाकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास की हरसंभव कोशिश करती है. बीजेपी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा गया है. यह आर्थिक विकास शिक्षा स्वच्छता और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में देश की प्रगति को प्राथमिकता देती है. इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार , निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह,राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ऐश्वर्या रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण , वाचस्पति सेमवाल,शकुंतला जगवान, दिनेश उनियाल, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक विनोद देवशाली, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी, अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाड़ा विनीता देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत गुप्तकाशी विश्वेश्वरी देवी, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री ,बीना देवी, एवं सुमन जमलोकी,भूपेंद्र भंडारी, बृजमोहन नेगी, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख श्वेता पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता नौटियाल, अरुण चमोली, दरमियान जख्वाल, त्रिलोक रावत, सविता भंडारी, प्रदीप राणा, गजेंद्र चौधरी,देवप्रकाश सेमवाल ,सुनील नौटियाल, अनूप सेमवाल, अजय सेमवाल,त्रिलोचन भट्ट ,विकास डिमरी एवं जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल आदि पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के बूथों पर पार्टी का झंडा फहराते हुए कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।