Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल पठाली में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत राधे लाल आर्य 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं वहीं प्रधानाचार्य राधे लाल आर्य ने बताया कि उन्होंने 1987 में शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर उनकी न्युक्ति हुई थी और तब से उन्होंने 38 साल की सरकारी शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दी उन्होंने कहा कि राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल पठाली में 7 साल की सेवा दी जो कि उन्होंने विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल पठाली के समस्त अध्यापक, छात्र छात्राओं, महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा प्रधानाचार्य राधे लाल आर्य को भावभिहीन विदाई दी विघालय में कार्यरत अध्यापक राम सिंह रावत ने कहा कि विगत सात साल से हमारे बीच प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत राधे लाल आर्य जी ने जिस प्रकार से छात्र छात्राओं व समस्त ग्रामवासियों को जितना प्यार और स्नेह दिया उतना शायद कोई नहीं दे सकता है उन्होंने कहा कि विदाई के शुभ अवसर पर विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे छात्र छात्राओं व महिला मंगल दल की महिलाओ ने प्रतिभाग किया। वहीं प्रधानाचार्य राधे लाल आर्य के सेवानिवृत्त होने के अवर पर प्रधानाचार्य राधे लाल आर्य द्वारा छापी गई हिन्दी पुस्तक का विमोचन भी किया गया जिस पुस्तक में हमारे पूर्वजों का वर्णन किया गया है।

इस मौके पर नगर पंचायत ऊखीमठ के निवर्तमान अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, अध्यापक विजय भारत नेनवाल, कमला भण्डारी, प्रमिला देवी, शिव सिंह पंवार, देवेन्द्र बजवाल, देवेश भट्ट, देवानंद गैरोला, मग्नानंद भट्ट, भूपेन्द्र राणा, अमरनाथ, मोहनलाल, राजीव शाह, नवीन शाह, ग्राम विकास अधिकारी महेश बुरियाल, प्रदीप उखियाल, देवेन्द्र प्रसाद, चन्द्रमोहन उखियाल, वलदेव टम्टा, महिपाल कोहली, कुंदन टम्टा, पटवारी सुरेन्द्र उखियाल, फौजी सुरेन्द्र उखियाल, हरीश चंद्र, शंकर लाल, सहित समस्त अध्यापक, छात्र छात्राओं, महिला मंगल दल, नव युवक मंगल दल, और ग्रामवासियों द्वारा प्रधानाचार्य राधे लाल आर्य को विदाई दी गई।