Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

भीरी – ऊखीमठ क्षेत्र अंतर्गत भीरी में रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद रुद्रप्रयाग की नगर इकाई भीरी का चयन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिलामंत्री चंद्रमोहन सेमवाल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश नेगी एवं प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण माहौल में चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

बतादें की इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर विनोद कपर्वाण, महामंत्री पद पर विनोद प्रसाद सेमवाल , एवं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष प्रसाद सेमवाल का मनोनयन किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष विनोद कपर्वाण ने सभी पदाधिकारियों को जिला कार्यकारणी रुद्रप्रयाग एवं प्रदेश कार्यकारणी की ओर से हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने कहा कि कि हमे आशा ही नहीं अपितु अपेक्षा रहेगी कि आप नगर इकाई भीरी की अभूतपूर्व सेवा करके जनपद रुद्रप्रयाग एवं व्यापार मंडल उत्तराखंड को नए आयाम तक पहुंचाएंगे।