Spread the love

रिपोर्टर- नरेंद्र रावत

चमोली (कर्णप्रयाग)- लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं का लगातार पहाड़ी आंचल में भ्रमण चल रहा है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम सदस्य व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली के कर्णप्रयाग नगर आर आर रेजीडेंसी कर्ण मंदिर कर्णप्रयाग में पार्टी के कार्यकर्ताओ व प्रेस प्रतिनिधियो से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी सरकार द्वारा बीते दस साल के विकास कार्यों से जनता को लाभ पहुंचा है व आम जनमानस के बीच प्रधामंत्री जी की विकास योजनाओं पहुंची है आगे उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा आगामी 12 अप्रैल को जनपद चमोली के गौचर में चुनावी रैली का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही आगामी दिनों में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा गढ़वाल के श्रीनगर में व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के द्वारा भी बड़ी रैलियां आयोजित की जायेंगी।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा चांदपुर,वर्तमान जिला उपाध्यक्ष नगर प्रभारी बीजेपी गैणा सिंह रावत ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों की भी जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ट पत्रकार कुमेड़ी जी द्वारा राजधानी गैरसैंण के मुद्दे पर पार्टी की रॉय के बारे में पूछा गया। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोला जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओ के प्रयासों के बारे में बताया। आगे नगर मंडल महामंत्री चेतन मनोडी व युवा मोर्चा उपा ध्यक्ष भाजपा अनुज सिंह चौहान समेत वरिष्ट पत्रकार दिनेश जोशी कर्णप्रयाग क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधु मोजूद थे ।