
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा थाना ऊखीमठ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा ऊखीमठ परिसर, भवन, कार्यालय, तथा आवासीय कॉलोनी का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया अभिलेख अद्यावधिक पाये गये, अभिलेखों का रखरखाव सही पाया गया। सीसीटीएनएस सहित ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी ली गयी। ऑनलाइन होने वाले कार्यों कार्यों को समय से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किये जाने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया।
थाना भोजनालय,हवालात एवं बैरकों का निरीक्षण किया गया भोजनालय व बैरकों का रखरखाव सही पाया गया। उपस्थित पुलिस कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं जानी गयी तथा सभी कार्मिकों को ईमानदारी तथा मेहनत एंव लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर थाना प्रभारी मुकेश चौहान, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, चौकी प्रभारी चोपता सतीश चन्द्र शाह सहित थाना ऊखीमठ का पुलिस बल उपस्थित रहा।
