रिपोर्टर – नरेंद्र रावत
चमोली(बगोली) – ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अधीन आजकल पहाड़ों में सड़को के अपग्रेडेशन को लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसे चलते जनपद चमोली के ( बगोली से कोटी मोटर मार्ग अपग्रेडेशन जिसकी लंबाई 11.582 km है) कार्यदायी संस्था पी एम जी एस वाई कर्णप्रयाग जिसे करवा रही है साथ ही अमित जोशी इसके ठेकेदार हैं इन पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकास कार्यों में पुराने सीमेंट के उपयोग से कच्चा काम कराने का आरोप लगाया ।
इस दौरान मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण विक्रम सिंह कठैत ने बताया कि उनका ये रोज आने जाने का मोटर मार्ग है लगातार कुछ दिनों से ठेकदार और विभाग की मिलीभगत के चलते श्री जंग रोधक सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है जिसकी कंपनी चार पांच महीने पूर्व बंद हो चुकी है व न ही विभाग वालो व अधिशाषी अभियंता पीएमजीसवाई कर्णप्रयाग, संबंधित अभियंता ने इसका संज्ञान लिया और न ही कंपनी ने इसके बिल के बारे में अवगत कराया । जिससे सड़क निर्माण में पुराने सीमेंट के उपयोग से कच्ची दीवारे व कच्चे पुस्ते बनाए जा रहे हैं साथ ही सड़क में जगह जगह पर अवैध रूप से पहाड़ को खोदकर पत्थर भी निकाले जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में बगोली, कोटी, कोलंशो, सीरी , जैंटा आदि गांवों के लोगो को ऐसे सड़क निर्माण के कार्य से भूस्खलन का भी खतरा बरसात के मोसम में बढ़ जायेगा यह इस क्षेत्र का एकमात्र आवाजाही का मार्ग है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विजय भूषण ने भी विभाग पर खनन का आरोप लगाते हुए बताया कि कही प्रकार की गड़बड़ियो द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों से बात कर रहे हैं तो वो उल्टा जवाब देते हैं।कोई भी इन अधिकारियों की सुध लेने वाला नही है तत्काल प्रभाव से शासन प्रशासन को इस तरह के विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने की आवश्यकता है।। देखे विकास से विनाश की ओर जाते पहाड़ के सड़क निर्माण की इन दुर्दशाओ को।