
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी और प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा रहे मौजूद
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान रुद्रप्रयाग-श्रीनगर और रुद्रप्रयाग-ऊखीमठ मार्ग पर संचालित किया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
संयुक्त जांच के दौरान कुल 14 वाहनों के चालान किए गए। इनमें बिना वैध कागजात, बिना टैक्स, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र वाले वाहनों के साथ-साथ हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों और ट्रिपलिंग (एक ही बाइक पर तीन सवारी) करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग और प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था।
इस अभियान में एआरटीओ शिवांश काण्डपाल, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी और प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके।
सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार की जा रही है सख्ती
पिछले कुछ समय से परिवहन विभाग और जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। नियमों के उल्लंघन पर लगातार चालान और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।