Spread the love

रिपोर्ट मनीष कवि

केदार घाटी की ग्राम सभा ल्वारा में 16 दिसंबर से पांडव नृत्य का आयोजन किया गया न्याय पंचायत ल्वारा के चंडिका चौक परिषद में 3 वर्षों बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया गया पांडव नृत्य के आयोजन से न्याय पंचायत क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय में बना हुआ है
30 दिवसीय पांडव नृत्य में प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे हैं 30 दिवसीय पांडव नृत्य में मोर का दार, लक्ष्य ग्रह , चक्रव्यूह, हाथी कोथीक नगर भ्रमण सहित अनेक धार्मिक पौराणिक आध्यात्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा
पांडव नृत्य कमेटी अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद बगवाड़ी एवं उपाध्यक्ष श्री अरविंद भट्ट कोषाध्यक्ष श्री मद्महेश्वर सेमवाल एवं नवयुवक मंगल दल का भी बड़ा सहयोग देखने को मिल रहा है अध्यक्ष नवीन राणा उपाध्यक्ष अजीत फरस्वान प्रधान श्री हुकम सिंह फरस्वान क्षेत्र पंचायत श्री सुरजीत भट्ट उप प्रधान शिवम कुमार महिला मंगल दल द्वारा 30 दिवसीय पांडव नृत्य में आम जनमानस से सहभागिता का आहान किया गया