Spread the love

देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। दोपहर में गर्मी सता रही है तो रात के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में होली पर्व से पहले गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22 और 23 मार्च को पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।