
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ, 8 अक्टूबर 2025।
आगामी त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले की तैयारियों को लेकर आज नगर पंचायत ऊखीमठ में मेला समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने की। बैठक में मेले की व्यवस्थाओं, समितियों के गठन एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ही मध्यमहेश्वर मेला समिति की अध्यक्ष होंगी। इस प्रस्ताव को बलवीर पंवार सभासद भटेश्वर वार्ड ने रखा, जिसका समर्थन प्रदीप धर्मवाण सभासद ओंकारेश्वर वार्ड ने किया।
दूसरा प्रमुख प्रस्ताव यह पारित किया गया कि मेला समिति की उपसमितियों का गठन एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा, ताकि मेले के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला का शुभारंभ 20 नवम्बर को होगा तथा समापन 22 नवम्बर को किया जाएगा। मेले का मुख्य दिवस 21 नवम्बर रहेगा, जब भगवान मध्यमहेश्वर की पवित्र डोली परंपरानुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंचेगी और भक्तजन दर्शन-पूजन करेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद प्रदीप धर्मवाण (ओंकारेश्वर वार्ड), बलवीर पंवार (भटेश्वर वार्ड), सरला देवी (उदयपुर वार्ड), पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, कुंवरी पुष्पवान, जितेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र प्रसाद सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।
